Nitish Kumar का महा-ऐलान, Bihar में Free Land और 1 Crore Jobs का तोहफा! | Oneindia Hindi
मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में नीतीश सरकार ने 26 बड़े एजेंडों पर मुहर लगाकर बिहार के युवाओं का भविष्य बदलने का दावा किया है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर राज्यवासियों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। विधानसभा चुनाव से पहले, नीतीश कैबिनेट ने कुल 26 एजेंडों पर अपनी स्वीकृति दे दी है, जिसका सीधा असर राज्य के औद्योगिक विकास और रोजगार पर पड़ेगा। इस बड़े फैसले के केंद्र में 'बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025' (BIPPP-2025) है, जिसे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लागू किया गया है। इस पैकेज के तहत, सरकार ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं।
नीतीश सरकार की इस नई नीति के तहत, निवेशकों को 40 करोड़ रुपये तक की ब्याज सब्सिडी, स्वीकृत परियोजना लागत का 300% तक नेट SGST की प्रतिपूर्ति (Reimbursement) और 30% तक पूंजीगत सब्सिडी दी जाएगी। सबसे बड़ा आकर्षण निशुल्क भूमि का आवंटन है। 100 करोड़ से अधिक का निवेश करने और 1000 से अधिक रोजगार देने वाली इकाइयों को 10 एकड़ तक की भूमि मुफ्त दी जाएगी, जबकि 1000 करोड़ से अधिक के निवेश पर यह सीमा 25 एकड़ तक होगी। फॉर्च्यून 500 कंपनियों को भी 10 एकड़ तक भूमि निःशुल्क आवंटित की जाएगी।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के अनुसार, इस पैकेज का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर प्रदान करना है। सरकार का उद्देश्य है कि बिहार के युवा आत्मनिर्भर बनें और उन्हें राज्य के भीतर ही बेहतर रोजगार मिल सके। इसके अलावा, कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री दिव्यांगजन उद्यमी योजना' को भी मंजूरी दी है, ताकि दिव्यांग युवा स्वरोजगार के माध्यम से सशक्त बन सकें। इस नीति का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को 31 मार्च 2026 से पहले आवेदन करना होगा।
About the Story:
In a major move, Chief Minister Nitish Kumar's cabinet has approved the new Bihar Industrial Investment Promotion Package 2025 (BIPPP-2025). This policy aims to attract significant investment by offering massive incentives like free land allocation (up to 25 acres), capital and interest subsidies, and SGST reimbursement. The Bihar government claims this package will help create one crore jobs for the youth over the next five years, aiming to boost industrial growth and employment within the state.
#NitishKumar #BiharJobs #BiharElection #BiharNews #OneindiaHindi
Also Read
'विकास पुरुष का बेटा, बिहार का भविष्य', पटना में JDU दफ्तर के बाहर लगा CM नीतीश के बेटे निशांत का पोस्टर :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/nitish-kumar-son-nishant-kumar-poster-in-patna-outside-jdu-office-bihar-assembly-election-2025-1371329.html?ref=DMDesc
बिहार चुनाव से पहले Nitish Kumar का अहम दिल्ली दौरा, NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार से करेंगे मुलाकात :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/nitish-kumar-visit-to-delhi-before-bihar-elections-will-meet-nda-vice-presidential-candidate-hindi-1371197.html?ref=DMDesc
Bihar: वैशाली में RJD नेता शिव शंकर सिंह की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव और कानून व्यवस्था पर उठे सवाल :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/bihar-vaishali-rjd-shiv-shankar-singh-murder-tension-law-order-pakouli-murder-case-1371071.html?ref=DMDesc
~HT.178~CA.145~